निषाद समाज ने शहरवासियों के बीच बांटी खाद्य सामग्री

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बारातियों एवं शहरवासियों की सेवा में झारखंड निषाद विकास संघ पश्चिमी सिंहभूम (निषाद समाज) की जिला इकाई ने महुलसाई रोड स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सेवार्थ हेतु चाय कॉफी और खीर का निश्शुल्क वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 12:05 AM (IST)
निषाद समाज ने  शहरवासियों के बीच बांटी खाद्य सामग्री
निषाद समाज ने शहरवासियों के बीच बांटी खाद्य सामग्री

जासं, चाईबासा : महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बारातियों एवं शहरवासियों की सेवा में झारखंड निषाद विकास संघ पश्चिमी सिंहभूम (निषाद समाज) की जिला इकाई ने महुलसाई रोड स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सेवार्थ हेतु चाय, कॉफी और खीर का निश्शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर शिव भक्तों और शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में आए नगर परिषद के प्रभारी अध्यक्ष डोमा मिज ने निषाद समाज के द्वारा किए जा रहे कार्य की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमराज निषाद, जिला अध्यक्ष पप्पू निषाद, जिला महासचिव रोहन निषाद, युवा कर्मठ सारस निषाद, अभिषेक निषाद, रोशन निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्टॉल का शुभारंभ संध्या शाम 6 बजे से लेकर देर रात तक चली जिसमें मुख्य रूप से संघ के सलाहकार गोविद राम निषाद, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र निषाद, सह सचिव राजू निषाद, जिला सक्रिय सदस्य विश्वनाथ निषाद, शुभम निषाद ने भक्तों का स्वागत कर सराहनीय कार्य की। विगत कई वर्षों से निषाद समाज द्वारा इस तरह का आयोजन करने पर शहर के जाने-माने बाबा सिद्धेश्वर नाथ कमेटी द्वारा समाज को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी