बच्चे समाज की नींव, उन्हें तराशने का काम कर रही महिला समिति : स्मिता

सेल गुवा महिला समिति द्वारा अध्यक्ष नीलम शर्मा की अध्यक्षता में स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगता संगीत परीक्षा तथा चित्रांकन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 08:50 PM (IST)
बच्चे समाज की नींव, उन्हें तराशने का काम कर रही महिला समिति : स्मिता
बच्चे समाज की नींव, उन्हें तराशने का काम कर रही महिला समिति : स्मिता

संवाद सूत्र, गुवा : सेल गुवा महिला समिति द्वारा अध्यक्ष नीलम शर्मा की अध्यक्षता में स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगता संगीत परीक्षा तथा चित्रांकन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। खासतौर से गुवा की पहचान बनाने वाले सभी बच्चों का हौसला बुलंद करते हुए उन्हें आने वाले भविष्य में और बेहतर करने की सलाह दी गई। प्रतियोगता में शामिल दयानंद एंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल गुवा के तीन प्रतिभागियों में सुदीप स्वर्णकार, तमन्ना रानी और स्नेहा दास के अतिरिक्त गुवा निवासी लक्ष्मी प्रसाद ने गोल्ड मैडल हासिल किया है। सभी का चयन कराटे टेक्नीकल प्रशिक्षिका चंदा क्षेत्रिय के प्रशिक्षण एवं दिशा-निर्देशन में झारखंड राज्य के कराटे प्रतियोगता में हुआ है। सफल प्रतिभागियों को महिला समिति की कार्यकारिणी सदस्य स्मिता गिरी, सचिव कविता देवांगन, माला मंडल, वीणा गांगुली व अन्य ने पुरुस्कार देकर सम्मनित किया। स्मिता गिरी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की नींव हैं, उन्हें तराशने और सफलता के मुकाम तक ले जाने में महिला समिति अभिन्न योगदान दे रही है। समिति की सचिव कविता देवांगन ने कहा कि महिला समिति अध्यक्ष नीलम शर्मा के दिशा- निर्देशन मे समिति समाज को नई दिशा देने के लिए सतत प्रयासरत है। उक्त अवसर पर पर संगीत शिक्षक नीतू, मीतू, मनोज राम, चित्रकला शिक्षक निरंजन प्रसाद समेत दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी