नोवामुंडी प्रखंड में 1469 छात्रों ने दी 8वीं बोर्ड की परीक्षा

नोवामुंडी प्रखंड में 1469 छात्रों ने सोमवार को 8वीं बोर्ड की पहली परीक्षा दी। परीक्षा में कुल 1586 छात्रों में 117 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 08:24 PM (IST)
नोवामुंडी प्रखंड में 1469 छात्रों ने दी 8वीं बोर्ड की परीक्षा
नोवामुंडी प्रखंड में 1469 छात्रों ने दी 8वीं बोर्ड की परीक्षा

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड में 1469 छात्रों ने सोमवार को 8वीं बोर्ड की पहली परीक्षा दी। परीक्षा में कुल 1586 छात्रों में 117 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर प्रखंड के 10 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसमें नोवामुंडी बाजार मिडिल स्कूल, पीएबीएम हाई स्कूल, बड़ाजामदा मिडिल स्कूल, गुवा प्लस टू हाईस्कूल, किरीबुरू प्रोजेक्ट हाईस्कूल, कोटगढ़ मिडिल स्कूल, उत्क्रमित हाईस्कूल दुधबिला, उत्क्रमित हाईस्कूल जेटेया, उत्क्रमित मिडिल स्कूल बड़ापासेया, उत्क्रमित हाई स्कूल सेलदौरी का नाम शामिल है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चित्ररेखा देबी ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए नोवामुंडी बाजार मिडिल स्कूल व पीएबीएम हाईस्कूल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा लिखने के लिए जो बच्चे इच्छुक हैं। वह 8वीं कक्षा में नाम पंजीयन कराने के बाद स्कूल नहीं आ रहे थे। परंतु अचानक परीक्षा देने के लिए पहुंच गए हैं। वैसे 124 छात्रों को भी परीक्षा लिखने का अवसर दिया गया। सभी छात्रों के पहली बार 8वीं बोर्ड परीक्षा ओएमआर सीट में लिखने की व्यवस्था कर दी गई थी। इसबार केवल पीएबीएम स्कूल परीक्षा केंद्र सीसीटीवी के दायरे में था। जबकि अन्य स्कूल में सिसीटीवी की व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने बताया कि 9वीं व 10वीं बोर्ड की परीक्षा 13 व 14 फरवरी को होगी। इसके लिए पीएबीएम हाईस्कूल व नोवामुंडी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दोनों केंद्र में सीसीटीवी की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

chat bot
आपका साथी