बेड, ऑक्सीजन के लिए टाटा-रांची में न भटके, चाईबासा के अस्पतालों में मिलेगी सुविधा

अगर आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अस्पताल में भर्ती होना जरूरी है तो रांची टाटा कोलकाता में बेड और आक्सीजन के लिए भटके नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 08:08 PM (IST)
बेड, ऑक्सीजन के लिए टाटा-रांची में न भटके, चाईबासा के अस्पतालों में मिलेगी सुविधा
बेड, ऑक्सीजन के लिए टाटा-रांची में न भटके, चाईबासा के अस्पतालों में मिलेगी सुविधा

संवाद सहयोगी, चाईबासा : अगर आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अस्पताल में भर्ती होना जरूरी है तो रांची, टाटा, कोलकाता में बेड और आक्सीजन के लिए भटके नहीं। पश्चिमी सिंहभूम जिला में वर्तमान में कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा मौजूद है। जिला में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है। वर्तमान समय में सदर अस्पताल, डीटीआइ पाताहातु, नोवामुंडी टाटा स्टील अस्पताल, गुवा अस्पताल समेत दो दर्जन से ज्यादा सरकारी व निजी अस्पतालों में 237 सामान्य बेड रिक्त पड़े हैं। इसके अलावा 96 ऑक्सीजन बेड, 8 आईसीयू बेड और 3 वेंटिलेटर मौजूद है। किसी को भी संक्रमित होने के बाद बेड मिलने में परेशानी नहीं होगी। इसके निगरानी के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल लगातार सदर अस्पताल समेत अन्य जगह का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी ने कहा कि संक्रमण से ग्रसित मरीजों के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर सुविधा की गई है। किसी को भी संक्रमण से परेशानी होने पर वह सीधा अस्पताल पहुंचकर अपना बेहतर इलाज करा सकते हैं। ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटीलेटर सभी सुविधा जिला प्रशासन के पास है। वहीं, वैक्सीनेशन का भी काम नियमित रूप से किया जा रहा है। गुरुवार तक 1 लाख 19 हजार 95 लोगों को पहला डोज दिया गया है जबकि 25 हजार 397 लोगों को वैक्सीनेशन का दूसरा डोज दिया जा चुका है। हम लोग स्वास्थ्य सुविधा बेहतर मुहैया कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी को भी कोई चिता करने की जरूरत नहीं है । सोशल मीडिया और टीवी में दूसरे जगह खबर देखकर पैनिक होने की जरूरत किसी को भी नहीं है।

chat bot
आपका साथी