बड़ाबांबो-लोटापहाड़ स्टेशन के बीच मिला दो शव

चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो से लोटापहाड़ स्टेशन के बीच डाउन रेल लाइन के बीच में एक 32 वर्षीय युवक और एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Apr 2019 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 08:00 PM (IST)
बड़ाबांबो-लोटापहाड़ स्टेशन के बीच मिला दो शव
बड़ाबांबो-लोटापहाड़ स्टेशन के बीच मिला दो शव

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो से लोटापहाड़ स्टेशन के बीच डाउन रेल लाइन के बीच में एक 32 वर्षीय युवक और एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर के लाउड़िया रेलवे फाटक के समीप किलोमीटर पोल नंबर 314 के 28 से 30 के बीच एक अज्ञात 32 वर्षीय युवक का शव डाउन रेल लाइन के बीचोबीच से पुलिस ने बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलने पर चक्रधरपुर थाना के गोपीनाथ तिवारी ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की व शव का उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से ही युवक की मौत हो गई होगी। वहीं स्थानीय लोग चर्चा कर रह रहे थे कि हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए युवक को रेल लाइन के बीच में लिटा दिया गया है। वहीं शव के सिर के पीछे चोट का निशान था। जबकि दूसरा शव बड़ाबांबो और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच स्थित पारिया गांव के पास किलोमीटर पोल नंबर 304 का 20 से 22 के बीच डाउन लाइन में पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने बताया कि शव 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी चलती ट्रेन से गिर गया होगा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई होगी।

chat bot
आपका साथी