महावीर पताकाओं से पटा बाजार का कोना-कोना

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : रामनवमी के त्योहार को लेकर पोड़ाहाट अनुमंडल में सरगर्मी त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 08:03 PM (IST)
महावीर पताकाओं से पटा बाजार का कोना-कोना
महावीर पताकाओं से पटा बाजार का कोना-कोना

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : रामनवमी के त्योहार को लेकर पोड़ाहाट अनुमंडल में सरगर्मी तेज हो गई है। रविवार को देश भर में रामनवमी का पवित्र त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस त्योहार को लेकर पोड़ाहाट अनुमंडल में भी व्यापक तैयारी चरम पर पहुंच गई है। चक्रधरपुर नगर में रामनवमी का बाजार सज कर तैयार है। मुख्य बाजार में भगवा, लाल, पीले रंग के महावीर पताकाएं लहरा रहीं हैं। बाजार में विभिन्न रंगों की पताका कई रेंज में उपलब्ध हैं। 20 रुपये के न्यूनतम मूल्य से 2,800 रुपये तक के महावीर पताके लोगों को लुभा रही हैं। चक्रधरपुर बाजार में अब तक 21 मीटर तक के महावीर पताके बेचे जाने की बात पताका विक्रेता कह रहे हैं।

जुलूस को प्रशासन भी तैयार

रामनवमी अखाड़ा जुलूस को लेकर प्रशासन भी अपनी तैयारी में है। अखाड़ा जुलूस के लिए चक्रधरपुर नगर के मुख्य चौराहे पवन चौक में प्रशासन द्वारा मंच तैयार किया जा रहा है। यहां से प्रशासनिक अधिकारी अखाड़ा जुलूस की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। शरारती तत्वों पर प्रशासन एवं अखाड़ा कमेटियां भी नजर रखेगी और गलत होने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, रामनवमी में जुलूस को लेकर अखाड़ा समितियों द्वारा भी करतब दिखाने के लिए जोरशोर से अभ्यास किया जा रहा है। शाम होते ही अखाडों में बाजे की आवाज गूंजने लगी है।

chat bot
आपका साथी