टाटा स्टील ने जीता एनइएफजी वाटर कंजरवेशन अवार्ड

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : टाटा स्टील को नई दिल्ली में गुरुवार को आयोजित विश्व जल शिखर सम्मेलन 2

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 02:58 AM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 02:58 AM (IST)
टाटा स्टील ने जीता एनइएफजी वाटर कंजरवेशन अवार्ड
टाटा स्टील ने जीता एनइएफजी वाटर कंजरवेशन अवार्ड

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : टाटा स्टील को नई दिल्ली में गुरुवार को आयोजित विश्व जल शिखर सम्मेलन 2018 के दौरान प्लैटिनम श्रेणी 'एनर्जी एंड इनवायर्नमेंट फाउंडेशन ग्लोबल वाटर कंजरवेशन अवार्ड ' से सम्मानित किया गया। कंपनी की ओर से काटामाटी आयरन माइंस माइनिंग ऑपरेशन हेड राहुल किशोर ने यह अवार्ड ग्रहण किया। यह पुरस्कार विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में भारतीय उद्योगों द्वारा जल संरक्षण और प्रबंधन के भरोसेमंद अभ्यास के लिए उत्कृष्ट संगठनों को चिन्हित व सम्मानित करने के लिए एनर्जी एंड एनवार्यमेंट फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल वाटर कंजरवेशन अवार्ड वैश्विक जल संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है। पुरस्कार पर हर्ष प्रकट करते हुए टाटा स्टील महाप्रबंधक पंकज सतीजा ने बताया कि हमने टाटा स्टील में अपनी सभी प्रक्रियाओं में जल के पुन: परिसंचरण पर बल के साथ जल के उपयोग को इष्टतम करने के लिए उचित प्रणालियों को नियोजित किया है। एनर्जी एंड एनवार्यमेंट फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी, गैर राजनीतिक, गैर सरकारी संगठन है। यह ऊर्जा और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए दुनिया भर से सरकारी, औद्योगिक, अकादमिक और अनुसंधान संस्थानों को एक मंच में लाने का काम करता है।

chat bot
आपका साथी