बड़बिल महोत्सव का शानदार आगाज

बड़बिल शहर में 21वें बड़बिल महोत्सव का शुक्रवार को शानदार आगाज किया गया। शाम छह बजे मुख्य अतिथि बड़बिल तहसीलदार खिरोद चंद्र बेहरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 08:08 PM (IST)
बड़बिल महोत्सव का शानदार आगाज
बड़बिल महोत्सव का शानदार आगाज

संवाद सूत्र, बड़बिल : बड़बिल शहर में 21वें बड़बिल महोत्सव का शुक्रवार को शानदार आगाज किया गया। शाम छह बजे मुख्य अतिथि बड़बिल तहसीलदार खिरोद चंद्र बेहरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की। तीन दिवसीय बड़बिल महोत्सव के प्रथम दिन प्रतिभा श्रीचंदन, ज्योत्सना पंडा और शिल्पा साहू ने विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता एवं चरणजीत ¨सह वालिया, ममता राउत और संतोष शुक्ला के देखरेख में झोटी (स्वेत रंगोली) प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त संध्या में वेजिटेबल, फ्लावर और आर्ट एग्जीविशन सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आगामी दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम किया जाना है। उद्घाटन समारोह में सम्मानित अतिथि रेंज अधिकारी पद्मनव राउत, समाजसेवी व पूर्व नगरपाल दिलीप कुमार मिश्र, नपा कार्यपालिका अधिकारी मनोरंजन देव, महोत्सव आयोजन समिति सचिव विजय महंतो, विजय मोहंती आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी