डीएमओ का तबादला होते ही खुल गई क्रशरों की ब्लाक आइडी

दीवाली से ठीक पहले पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित लौह अयस्क क्रशर प्लांट की ब्लॉक आइडी खोल दी गई है जो तीन माह से ब्लॉक थी। जिसके कारण चालान कटने के बाद भी प्लांट से अयस्क का डिस्पैच नहीं हो पा रहा था..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 12:39 AM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 12:39 AM (IST)
डीएमओ का तबादला होते ही खुल गई क्रशरों की ब्लाक आइडी
डीएमओ का तबादला होते ही खुल गई क्रशरों की ब्लाक आइडी

जासं, चाईबासा : दीवाली से ठीक पहले पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित लौह अयस्क क्रशर प्लांट की ब्लॉक आइडी खोल दी गई है, जो तीन माह से ब्लॉक थी। जिसके कारण चालान कटने के बाद भी प्लांट से अयस्क का डिस्पैच नहीं हो पा रहा था। नौ नवंबर की रात को खान विभाग से खनन पदाधिकारी संजीव कुमार के तबादले के साथ ही सभी की ब्लॉक आइडी खोल दी गई। इससे क्रशर संचालकों ने बड़ी राहत की सांस ली है। हालांकि आइडी ब्लॉक क्यों की गई थी और अब उसे किस प्रक्रिया के तहत खोला गया है, इसकी जानकारी कोई नहीं दे पा रहा है। एक क्रशर संचालक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि खान सचिव के मौखिक आदेश पर अगस्त माह में झारखंड मिनिरल्स रूल्स 2017 के तहत स्वीकृत डीलर लाइसेंस का आइडी झारखंड इंटीग्रेटेड माइंस एंड मिनरल मैनेजमेंट सिस्टम (जिम्स) पोर्टल की ओर से ब्लॉक किया गया था। इस संबंध में उन्हें जिला खनन विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी। इस कार्रवाई के विरोध में 29 लाइसेंसधारियों ने जिला खनन विभाग से पत्राचार किया था। विभाग की ओर से इस संबंध में खान निदेशक को लिखा गया था। इस दौरान कई क्रशर संचालकों ने रांची मुख्यालय जाकर अपनी समस्या को रखा पर कोई सुनवाई नहीं हुई। कोई निर्णय नहीं होने के कारण कई संचालक न्यायालय जाने की भी तैयारी कर रहे थे। इस बीच नौ नवंबर की रात को जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार का तबादला करने के साथ ही ब्लॉक आइडी को खोल दिया गया। यह मामला खनन से जुड़े लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इन लाइसेंसधारियों की बंद थी आइडी

बुद्ध्देव मिनिरल्स, पवनसुत मिनिरल्स, मां दुर्गा मिनिरल्स, श्री हनुमान मेटालिक्स, महेश्वरी मिनिरल्स, कामधेनु मिनिरल्स, दिव्य ज्योति मिनिरल्स, राहुल मेटल, श्रीराम मेटालिक्स, आरके मिनिरल्स, हीरक मेटालिक्स, बाबा लोकनाथ स्टोन, झारखंड मिनिरल्स, जनरल स्टोन क्रशिग व‌र्क्स, मां तारिणी ओर प्राइवेट, लिमिटेड, मां वैष्णोदेवी मिनिरल्स, महेश्वरी मिनिरल्स, मिनिरल्स एंड माइनिग ट्रेडर्स, झारखंड इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड, त्रिवेणी मिनिरल्स, नारायणी मिनिरल्स, ट्रस्टलाइन डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड, वायुवीरा रिसोर्सेज, शिवशक्ति मिनिरल्स, श्री बालाजी मेटालिक, गणेश मिनरल इंडस्ट्रीज, गणेश मिनिरल्स, श्री बालाजी मिनिरल्स।

chat bot
आपका साथी