बुधराम मुची हत्याकांड में पुलिस ने चार को दबोचा, भेजा जेल

गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैकरैबुरु जंगल के बीच कुछ लोगों द्वारा बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीण बुधराम मुची की हत्या कर लाश छुपाने के उद्देश्य से जमीन में गाड़ दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 08:53 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 06:13 AM (IST)
बुधराम मुची हत्याकांड में पुलिस ने चार को दबोचा, भेजा जेल
बुधराम मुची हत्याकांड में पुलिस ने चार को दबोचा, भेजा जेल

संवाद सूत्र, गुवा : गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैकरैबुरु जंगल के बीच कुछ लोगों द्वारा बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीण बुधराम मुची की हत्या कर लाश छुपाने के उद्देश्य से जमीन में गाड़ दिया गया था। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार अन्य आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किरीबुरू एसडीपीओ डॉ. हीरालाल रवि ने गुवा थाना में सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का नाम पुत्कल उर्फ फुटबॉल लोहार, बोडो लोहार, राम लोहार, बबलू लोहार हैं। चारों आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। चारों को चाईबासा जेल भेज दिया गया है। इस मामले में तीन लोगों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। मालूम हो कि बुधराम एक सप्ताह से लापता था। 13 मई को जंगल से पुलिस ने कब्र खोदकर शव बरामद किया था। यह हत्या जमीन को लेकर विवाद में की गई थी। सात लोगों का नाम इस हत्याकांड में आया था। 13 मई को ही पुलिस ने सुखराम लोहार, गुरुचरण केराई एवं चमरू लोहार को गिरफ्तार कर लिया था।

chat bot
आपका साथी