ठेका स्वास्थ्य कर्मियों को सात माह से नहीं मिला वेतन

मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत ठेका स्वास्थ्यकर्मी (ऑउट सोर्सिंग कर्मचारियों) को बीते सात माह से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे कर्मियों में रोष व्याप्त है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:26 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:13 AM (IST)
ठेका स्वास्थ्य कर्मियों को सात माह से नहीं मिला वेतन
ठेका स्वास्थ्य कर्मियों को सात माह से नहीं मिला वेतन

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत ठेका स्वास्थ्यकर्मी (ऑउट सोर्सिंग कर्मचारियों) को बीते सात माह से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे कर्मियों में रोष व्याप्त है। स्वास्थ्य कर्मियों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि वे वेतन की मांग को लेकर आगामी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इसी मद्दे नजर मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मीटिग हॉल में शनिवार की शाम को ऑउट सोर्सिंग कर्मचारियों का एक बैठक मालती देवी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सात माह से वेतन नहीं मिलने की बात पर विशेष रूप से चर्चा की गई। साथ ही सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक लिखित पत्र सौंपकर मंगलवार से हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया। कर्मियों ने बताया कि कोरोना काल जैसी महामारी में सात माह से वेतन नहीं मिला। जिसके चलते कर्मियों को घर चलाने में कई तरह की परेशानी हो रही है। जबकि वेतन के संबंध में ठेकदार आदित्य रंजन से कर्मियों ने कई बार फोन के माध्यम से बात किया। लेकिन अभी तक सिर्फ झूठा आश्वासन ही ठेकेदार से मिला रहा है, और आवंटन नहीं मिलने की बात कहकर सात माह से ऑउट सोर्सिंग कर्मियों को बहला-फुसलाकर काम लिया जा रहा है। इस पर सभी कर्मचारियों ने फैसला लिया है कि मंगलवार से सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। और जबतक वेतन नहीं मिलेगा। तबतक हड़ताल पर रहेंगे। साथ ही हर माह वेतन देने का सुनिश्चित किया जाए। मौके पर राजू हरिजन, समीर गागराई, पूजा तीर्की, मेरीना लोमगा, सुसंन्ति वेक, अनिता, वेक संदीप महतो, आलोबोती देवी, गीता देवी, गांगुली मरांडी, सीता देवी, मधु मुखी, भीम मुर्मू, अरविंद लोहार, गणेश सिंह, कपिल कुमार, जलह केरकेंट्टा, सचिन ठाकुर, आशिष कुजूर, लखिंद्र मुखी, देवनाथ महतो समेत काफी संख्या में मनोहरपुर, आनंदपुर, जराईकेला व छोटानागरा के आउटसोर्सिग कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी