सामाजिक सम्मान परिषद का गठन, दी गई जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : रविवार को शहर के गुरुद्वारा भवन सभागार में सामाजिक सम्मान पि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 07:41 PM (IST)
सामाजिक सम्मान परिषद का गठन, दी गई जिम्मेदारी
सामाजिक सम्मान परिषद का गठन, दी गई जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : रविवार को शहर के गुरुद्वारा भवन सभागार में सामाजिक सम्मान परिषद की बैठक विनोद साव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से सामाजिक सम्मान परिषद की कमेटी का गठन किया गया। जिसमें विनोद साव अध्यक्ष चुने गए। सचिव जेपी शेखर, मुख्य संरक्षक पवन शंकर पांडेय, संरक्षक केकेटी राव, प्रदीप मुखर्जी, विनोद भगेरिया, उपाध्यक्ष राजू कसेरा, एंथोनी फर्नाडो, राजेंद्र सालूजा, जेजे षाड़ंगी एवं तौसिफ इकबाल बनाए गए। जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में प्रताप बर्मन एवं संजय कुमार का चयन किया गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दुर्गा साव, सिस्टर मेरी माइकेल, सिस्टर स्टेला, मोहम्मद निसार, तजम्मुल हुसैन, तपन प्रमाणिक, कमल राज मुखी, अनवर खान, अशोक कुमार, संतोष रवानी, आधार प्रसाद, रवि झा आदि शामिल किए गए। कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सांसद, विधायक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं नगर परिषद अध्यक्ष को शामिल करने एवं समय-समय पर मार्गदर्शन लेने की सहमति बनी। बैठक में चक्रधरपर के चर्तुमुखी विकास के लिए विभिन्न ¨बदुओं पर भी चर्चा हुई। परिषद की कमेटी के सही क्रियान्वयन के लिए कई सेल भी बनाए गए और इसकी जिम्मेदारी भी दी गई। ये बनाए गए सेल के अधिकारी

स्वास्थ्य विभाग सदानंद होता, शिक्षा विभाग केशव मिश्र, सफाई विभाग मनोरंजन बोदरा, नशा उन्मूलन विभाग अनूप दुबे, पेयजल विभाग प्रोफेसर शिवपूजन ¨सह, सामाजिक न्याय विभाग बैरम खान, प्रेस प्रवक्ता मोहम्मद गुलजार एवं जरार सोनी संबंधित सेल के अधिकारी बनाए गए।

chat bot
आपका साथी