स्वदेशी जागरण मंच ने पांच रोजगार सृजन करने वालों को किया सम्मानित

स्वदेशी जागरण मंच चाईबासा की ओर से दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय स्वावलंबनल सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 07:38 PM (IST)
स्वदेशी जागरण मंच ने पांच रोजगार सृजन करने वालों को किया सम्मानित
स्वदेशी जागरण मंच ने पांच रोजगार सृजन करने वालों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र , चाईबासा : स्वदेशी जागरण मंच चाईबासा की ओर से दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय स्वावलंबनल सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारंभ दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। समारोह में कोविड-19 संक्रमण के समय में और उसके पश्चात अर्थ एवं रोजगार सृजन के लिए कार्य किए 5 व्यक्तियों को सम्मान दिया गया। जिसके तहत बागुन हेंब्रम (आम बगान) प्रखंड टोंटो, राजा विश्वकर्मा (मिक्चर व्यापार) चाईबासा, बागुन कालुंडिया (पपीता खेती) तांतनगर, धनश्याम गोप ग्राम सिमरिया में हॉट बाजार का शुभारंभ सदर प्रखंड व चुम्बरू बिरूवा ग्राम -सागरकट्टा मोड में ग्रामीण बाजार का शुभारंभ प्रखंड टोंटो को अंगवस्त्र, श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व विधायक पुत्कर हेम्ब्रम कहा कि स्वदेशी जागरण मंच राष्ट्रीय स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए काफी चिंतित हैं। निश्चित रूप से ऐसे सम्मान कार्यक्रम से लोगों में प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी। जिससे रोजगार का सृजन होता जाएगा। साथ ही हमारे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री प्रताप कटियार, जितेंद्र मधेशिया, रामावतार राम रवि, अनंत शयनम, शशिकांत ठाकुर, पिन्टू कुमार, गौर मुखी, कामेश्वर विश्वकर्मा, कौशिक सरकार, पुत्कर लागुरी, दिलीप साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी