जगन्नाथपुर में इस बार नहीं लगेगा विजयादशमी का एतिहासिक मेला

जगन्नाथपुर शिव मंदिर चौक समीप स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में मां दुर्गा पूजा संचालन समिति की बैठक समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदीप गुप्ता की देखरेख में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 08:04 PM (IST)
जगन्नाथपुर में इस बार नहीं लगेगा विजयादशमी का एतिहासिक मेला
जगन्नाथपुर में इस बार नहीं लगेगा विजयादशमी का एतिहासिक मेला

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर शिव मंदिर चौक समीप स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में मां दुर्गा पूजा संचालन समिति की बैठक समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदीप गुप्ता की देखरेख में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मां दुर्गा की प्रतिमा सरकार के तय मापदंड के अनुसार ही होगी। साथ ही पूजा का आयोजन सादगी के साथ किया जाएगा। पूजा संचालन में शारीरिक दूरी व मास्क के सख्ती से अनुपालन को लेकर पूजा संचालन समिति मंदिर परिसर में अपना वालंटियर तैनात रखेगी। वहीं पूजा- अर्चना कराने वाले पुरोहितों को भी सरकार व समिति के सारे गाइडलाइन को लेकर पूर्व में ही जानकारी दी जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि विजयादशमी के दिन जगन्नाथपुर में होने वाले ऐतिहासिक मेला का आयोजन इस वर्ष नहीं करने का निर्णय लिया गया किंतु विजयादशमी के दिन होने वाली मां पाउड़ी की वार्षिक पूजा भी सादगी के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वर्ष 2019 के आय-व्यय, एवं सदस्यता सहयोग आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर प्रदीप कु. गुप्ता, हरिश प्रसाद, पटेल नायक, निराकर बोसा, मोतीलाल नायक, दीपक बेहरा, जगबंधु दास, विश्वनाथ शर्मा, कमल किशोर केसरी, प्रदीप रजक, दुर्गाचरण कुंटिया, कंदर्प नायक, प्रताप साहु, राजकिशोर नायक, धीरज सिंह, कृष्णा निषाद, राजकुमार शर्मा, वार्ड सदस्य रामेश्वर कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी