सांसद मैडम! जूता-चप्पल व कपड़ा दुकानदार हो रहे बर्बाद, मदद करिये

सांसद मैडम! हम जूता-चप्पल व कपड़ा दुकानदार हो रहे बर्बाद मदद करिये।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 06:48 PM (IST)
सांसद मैडम! जूता-चप्पल व कपड़ा दुकानदार हो रहे बर्बाद, मदद करिये
सांसद मैडम! जूता-चप्पल व कपड़ा दुकानदार हो रहे बर्बाद, मदद करिये

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : सांसद मैडम! हम जूता-चप्पल व कपड़ा दुकानदार हो रहे बर्बाद, मदद करिये। यह गुहार जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में बंद पड़े कपड़ा व जूता दुकानदारों ने लगाई है। दुकानों को खुलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को जगन्नाथपुर के कपड़ा व जूता दुकानदार सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के आवास पाताहातु पहुंच गए। अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए दुकानदारों ने बताया कि करीब चार माह बीतने को है, दुकानें बंद हैं। कपड़े व जूते- चप्पल को चूहे काटकर बर्बाद कर रहे हैं। दुकानदार भुखमरी के कगार पर हैं। साथ ही अपने महाजन के दिन ब दिन और कर्जदार होते जा रहे हैं। दुकानदारों की बात सुनने के बाद कोड़ा दंपती ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उपायुक्त अरवा राजकमल से बात की जाएगी। समस्याओं को यथासंभव हल करने का प्रयास किया जाएगा। मांग पत्र देने वालो में मो. शम्मी अफरोज, मो. रियाज, मो. इस्तियाक सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी