सदर अस्पताल चाईबासा में घोटालेबाजी का बोलबाला : मोहम्मद बारीक

सदर अस्पताल चाईबासा में इन दिनों घोटालों का बोलबाला है। यह बातें पूर्व 20 सूत्री जिला सदस्य सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मोहम्मद बारीक ने कही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 08:12 PM (IST)
सदर अस्पताल चाईबासा में घोटालेबाजी का बोलबाला : मोहम्मद बारीक
सदर अस्पताल चाईबासा में घोटालेबाजी का बोलबाला : मोहम्मद बारीक

जागरण संवाददाता, चाईबासा : सदर अस्पताल चाईबासा में इन दिनों घोटालों का बोलबाला है। यह बातें पूर्व 20 सूत्री जिला सदस्य सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मोहम्मद बारीक ने कही। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण अखबार में रविवार के अंक में प्रकाशित पीपीई किट घोटाला की खबर बिलकुल सही है। कोरोना काल में किट एवं इससे जुड़ी अन्य सामग्री की खरीदारी के लिए जो अस्पताल प्रबंधन को पीपीई किट खरीदारी के लिए पैसा आवंटित किया गया उसमें भी बड़ा घोटाला किया गया है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। सदर अस्पताल में और भी कई तरह के घोटाले हुए हैं। इसमें दवा घोटाला भी बड़ा घोटाला है। यहां तक कि आयुष्मान भारत योजना में भी जो पैसा दिया जा रहा है, उसकी गहनता से जांच की जाए तो इसमें भी बड़ा घोटाला सामने आएगा। सदर अस्पताल की घोटालेबाजी को लेकर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य सचिव को आवेदन भेजकर जांच की मांग की जाएगी, ताकि जनहित में जो पैसा अस्पताल में आए उसका सदुपयोग हो सके। दैनिक मरीजों को जो भोजन दिया जाता है उसमें भी घोटाले की बू आती है। यह सभी जांच का विषय है। सदर अस्पताल चाईबासा में लोग वर्षो से पैरवी व पैसे के बल पर एक ही जगह पर जमे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी