चाईबासा इंजीनियरिग कॉलेज के वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज

चाईबासा इंजीनियरिग कॉलेज के वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 का उद्घाटन शुक्रवार को झींकपानी थाना के बगल में स्थित मैदान में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:24 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 09:24 PM (IST)
चाईबासा इंजीनियरिग कॉलेज के वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज
चाईबासा इंजीनियरिग कॉलेज के वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज

जागरण संवाददाता, चाईबासा : चाईबासा इंजीनियरिग कॉलेज के वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 का उद्घाटन शुक्रवार को झींकपानी थाना के बगल में स्थित मैदान में हुआ। उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डी. राहा, बेसिक साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. डी मंडल, वरिष्ठ प्राध्यापक एस. बागची तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे। मौके पर मुख्य अतिथि झींकपानी थाना प्रभारी नागेंद्र ओझा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन पांच साल से महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों के सहयोग से किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कॉलेज की 15 टीमें भाग ले रही हैं जो कि अलग-अलग शाखा एवं उसके बैच का प्रतिनिधित्व करेंगे। एक फैकल्टी टीम भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा है। ये प्रतियोगिता 10 दिन तक चलेगी। ये एक नॉकआउट टूर्नामेंट है। इस प्रतियोगिता का फाइनल 15 दिसंबर को खेला जाएगा। मौके पर झींकपानी थाना प्रभारी ने छात्रों को बधाई दी और खेलकूद में छात्रों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को उपदेश दिया। डी. राहा ने मौके पर कहा कि यह प्रतियोगिता हर साल की तरह कामयाब रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ एक फ्रेंडली मैच से हुआ। यह मैच शिक्षक टीम और आयोजक छात्रों की बीच खेला गया। फैकल्टी टीम के कप्तानी अभय कुमार ने की। टूर्नामेंट का पहले मैच ईसीई फोर्थ ईयर और एमई थर्ड ईयर के बीच खेला गया। इसमें एमई की टीम को जीत मिली। ऑर्गेनाइजिंग कमेटी में छात्रों की तरफ से कबिरुल हेलाल, राकेश तिवारी, आकाश गंगा, अशोक कुमार एवं अन्य शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी