पूजा पंडालों में की गई मां दुर्गा षष्ठी की पूजा, आज से दर्शन को उमड़ेंगे भक्त

कोरोना वायरस को लेकर दुर्गोत्सव की तैयारी लगभग सभी पंडालों में पूरी कर ली गई है। गुरुवार की शाम को षष्ठी पूजा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:55 PM (IST)
पूजा पंडालों में की गई मां दुर्गा षष्ठी की पूजा, आज से दर्शन को उमड़ेंगे भक्त
पूजा पंडालों में की गई मां दुर्गा षष्ठी की पूजा, आज से दर्शन को उमड़ेंगे भक्त

जासं, चाईबासा : कोरोना वायरस को लेकर दुर्गोत्सव की तैयारी लगभग सभी पंडालों में पूरी कर ली गई है। गुरुवार की शाम को षष्ठी पूजा का आयोजन किया गया। इसी के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा पंडाल में स्थापित करने का सिलसिला शुरू हो गया। शुक्रवार को सप्तमी की पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही पंडालों में दर्शन करने के लिए भक्तों का उमड़ना शुरू हो जाएगा। दुर्गा पूजा मनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार पंडाल समितियां भी तामझाम को छोड़कर छोटे आकार में पंडाल व मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित लगभग सभी पंडालों में की जाएगी। बुधवार को राज्य सरकार की कुछ गाइड लाइन में परिवर्तन आने के बाद पूजा समितियों के चेहरे पर रौनक आईं है। क्योंकि अब कम साउंड में बाजा व ढाकी बजाने के लिए आदेश जारी किया गया था। पूजा समितियां कम खर्च में अपनी-अपनी पूजा संपन्न कराने में जुटी हैं। पंडालों में प्रतिमा तो लगभग वहीं है, लेकिन पंडाल का रूप पूरी तरह से परिवर्तन हो गया है, जिसके कारण इस बार भक्तों का आना-जाना कम ही रहेगा। गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र बड़ाइक व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय ने शहर में जहां-जहां पंडालों का निर्माण हो रहा था, वहां जाकर देखा और कई दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही सरकार की गाइड लाइन का हवाला देते रहे।

chat bot
आपका साथी