त्रिशूल निमयों को अपना कर स्वयं व परिवार को कोरोना से रखे सुरक्षित : डीसी

जासं चाईबासा केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार नई दिल्ली की ओर से कोरोना के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:05 PM (IST)
त्रिशूल निमयों को अपना कर स्वयं व परिवार को कोरोना से रखे सुरक्षित : डीसी
त्रिशूल निमयों को अपना कर स्वयं व परिवार को कोरोना से रखे सुरक्षित : डीसी

जासं, चाईबासा : केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार नई दिल्ली की ओर से कोरोना के फैलते संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी 'त्रिशूल' जीवन शैली को अपनाकर इस भयावह संक्रमण से अपने आप को एवं परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। यह बातें उपायुक्त अरवा राजकमल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि माह अक्टूबर-नवंबर 2020 त्योहारों का महीना है। आगामी शरद ऋतु को दृष्टिपथ रखते हुए सभी आम जनों को विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है। इस विशेष सावधानी के तहत सभी व्यक्ति अपने घर से बाहर निकलने के दौरान बार-बार हाथ धोएं, सही से मास्क पहनें, दो गज की दूरी निभाएं तथा जबतक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं के संकल्प का पालन करें। इस दौरान स्वयं एवं अपने परिवार को इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से सुरक्षित रखें।

chat bot
आपका साथी