चाईबासा के कोरोना पॉजिटिव मरीज की टीएमएच में मौत, 25 नए केस मिले

पश्चिम सिंहभूम जिले में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। चाईबासा सदर प्रखंड के बरकुंडिया गांव निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति को 3 अक्टूबर को सांस लेने में तकलीफ और खांसी की शिकायत होने पर जमशेदपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल के सीसीयू कक्ष में भर्ती कराया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:10 AM (IST)
चाईबासा के कोरोना पॉजिटिव मरीज की टीएमएच में मौत, 25 नए केस मिले
चाईबासा के कोरोना पॉजिटिव मरीज की टीएमएच में मौत, 25 नए केस मिले

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। चाईबासा सदर प्रखंड के बरकुंडिया गांव निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति को 3 अक्टूबर को सांस लेने में तकलीफ और खांसी की शिकायत होने पर जमशेदपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल के सीसीयू कक्ष में भर्ती कराया गया था। उनकी किडनी भी खराब थी। रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने पर वो कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। सांस नहीं ले पाने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। इलाज के बाद भी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। मंगलवार को दिन के करीब 1.15 बजे उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। टाटा मुख्य अस्पताल से कोरोना मरीज की मौत की जानकारी पश्चिमी सिंहभूम के स्वास्थ्य विभाग को मिलने पर बुधवार को यह जानकारी सार्वजनिक की गई। इसको मिलाकर जिले में अभी तक कुल 36 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहीं 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। अब जिले में कुल 221 पॉजिटिव मरीज इलाजरत हैं। बुधवार को बड़ाजामदा में 13, चाईबासा में 09, चक्रधरपुर में 01, मंझारी में 01 व तांतनगर में एक मरीज की पहचान हुई है।

chat bot
आपका साथी