मनोहरपुर में बस स्टैंड वर्षो से बना हुआ है सपना

पश्चिमी सिंहभूम जिले का सबसे बड़ा प्रखंड मनोहरपुर वर्षो से एक अदद बस स्टैंड को तरस रहा है। वर्षों का सपना साकार होने का समय आया तो योजना के संवेदक का उदासीन रवैये से महीनों से निर्माणाधीन बस स्टैंड अधूरा पड़ा है..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 08:10 AM (IST)
मनोहरपुर में बस स्टैंड वर्षो से बना हुआ है सपना
मनोहरपुर में बस स्टैंड वर्षो से बना हुआ है सपना

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले का सबसे बड़ा प्रखंड मनोहरपुर वर्षो से एक अदद बस स्टैंड को तरस रहा है। वर्षों का सपना साकार होने का समय आया, तो योजना के संवेदक का उदासीन रवैये से महीनों से निर्माणाधीन बस स्टैंड अधूरा पड़ा है। प्रखंड के मनीपुर गांव में निर्माणाधीन बस स्टैंड का निर्माण कार्य विगत 6 माह से बंद पड़ा हुआ है। कार्य के इतने लंबे समय से बंद रहने के चलते अब इसके निर्माण में ग्रहण सा लगता प्रतीत हो रहा है। जानकारी के अनुसार जिला परिषद विभाग से करीबन 55 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से मनोहरपुर प्रखण्ड के मनीपुर गांव में 30 बस की क्षमता वाले बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। इस योजना में बस स्टैंड निर्माण कार्य में टिकट काउंटर, टॉयलेट, यात्री शेड, पीसीसी सड़क व चहारदीवारी का निर्माण होना है। इसके अभिकर्ता चाईबासा के विकास शर्मा हैं। फिलहाल चारदीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि टॉयलेट, टिकट कांउटर व यात्री शेड का निर्माण कार्य शुरू के दिया गया है। परंतु इनके निर्माण शुरू होते ही विगत करीबन 6 माह से यहां काम बंद व अधूरा पड़ा है। जिससे यह योजना कब तक पूरी होगी, यह एक बड़ा सवाल है। दूसरी ओर इस योजना निर्माण में प्राक्कलन के अनुरूप निर्धारित कंपनी के छड़ का प्रयोग नहीं करने की भी आशंका है। योजना में श्रीराम टीएमटी कंपनी का छड़ प्रयोग में लाया जा रहा है। जिससे इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं। इधर इसे लेकर योजना के अभियंता पार्थ सतपथी ने बताया कि ट्रेजरी बंद होने के बाद से ही काम बंद है। पैसा मिलने के बाद आगे का काम किया जाएगा। छड़ के मामले में उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इस बाबत मौका मुआयना करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी