प्रखंडकर्मियों को विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति लाने के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 07:21 PM (IST)
प्रखंडकर्मियों को विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
प्रखंडकर्मियों को विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति लाने के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने सभी पंचायत सचिव तथा अभियंताओं को वित्तीय वर्ष 2017-18 के चार और वितीय वर्ष 2018-19 के 40 प्रधानमंत्री आवास योजनाओं को यथाशीघ्र गुणवत्ता एवं उपयोगिता पूर्ण कार्य संपन्न कराने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने आवास निर्माण में जीएल शीट का इस्तेमाल नहीं करने तथा छत की ढलाई कराने की हिदायत देते हुए कहा कि ढलाई के स्थान पर जीएल शीट का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ करवाई की जाएगी। बैठक में बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी, एपीओ अरबिंद कुमार, डीआरडीए चाईबासा, एपीए प्रदीप कुमार रुबरन मिशन, कनीय अभियंता मनोज पासवान, अमर कुमार ब्लॉक कार्डिनेटर इमरान रजा, प्रधान लिपिक मो. अज्जिमुद्दीन के आलावा पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व जनसेवक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी