बड़बिल में इलाहाबाद बैंक लूटने की कोशिश

बैंक लुटेरों ने शुक्रवार की सुबह पश्चिम ¨सहभूम से सटे ओडिशा के बड़बिल शहर में अवस्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा को लूटने की कोशिश की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 08:55 PM (IST)
बड़बिल में इलाहाबाद बैंक लूटने की कोशिश
बड़बिल में इलाहाबाद बैंक लूटने की कोशिश

संवाद सूत्र, बड़बिल : बैंक लुटेरों ने शुक्रवार की सुबह पश्चिम ¨सहभूम से सटे ओडिशा के बड़बिल शहर में अवस्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा को लूटने की कोशिश की। बैंक की राशि लूटने में असफल रहने पर लुटेरे बैंक में पैसा जमा करने आए दो उपभोक्ताओं से मात्र 4500 रुपये ही लूटकर फरार हो गए। हालांकि बैंक को लूटने से बचाने की कोशिश में बैंक कैशियर लक्ष्मी नारायण नायक और गनमैन विजय कुमार विश्वकर्मा जख्मी हो गए। दोनों का प्राथमिक उपचार बैंक प्रबंधन ने कराया है। घटनाक्रम के मुताबिक शुक्रवार की सुबह दस बजे बैंक का शाखा कार्यालय खुलने के बाद उपभोक्ताओं की भीड़ बैंक परिसर में जमा थी। करीब 10.30 बजे नगर के सबसे व्यस्तम इलाके में अवस्थित इलाहाबाद बैंक में पांच अज्ञात अपराधी घुस आए। इनके हाथ में बंदूक, देशी कट्टा और हथगोले थे। अपराधी सीधा कैशियर लक्ष्मी नारायण नायक के पास पहुंचे और कैश बाक्स की चाबी मांगी। कैशियर ने साहस का परिचय देते हुए चाबी देने से इनकार कर दिया। इससे अपराधी गुस्से में आ गए और बंदूक की बट से कैशियर के सिर पर तेज प्रहार किया। हमले से कैशियर गिर पड़ा। बैंक लुटेरों को देखकर गनमैन विजय कुमार विश्वकर्मा अपराधियों से जा भिड़ा। हाथापाई के दौरान अपराधियों ने उसे भी पीटकर जख्मी कर दिया। इस बीच बैंक में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को भांपते हुए अपराधी नकद राशि जमा करने आए दो ग्राहकों से क्रमश: तीन हजार और पंद्रह सौ रुपये एवं स्मार्टफोन लूटा और फरार हो गए। अपराधियों के जाने के बाद बैंक प्रबंधन ने तुरंत बड़बिल थाने को घटना की जानकारी दी। बड़बिल पुलिस ने शाखा कार्यालय पहुंचकर जांच-पड़ताल की एवं सीसीटीवी फुटेज खंगाला। बड़बिल थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक में लूटपाट के इरादे से पांच अपराधी घुसे थे। हम लोग उन्हें चिह्नित कर जल्द ही पकड़ने में कामयाब होंगे। इधर, घटना के बाद नगर में भय का वातावरण बना हुआ है। मुख्य रूप से व्यवसायी वर्ग में इस घटना से ज्यादा डर उत्पन्न हो गया है।

chat bot
आपका साथी