डांगोवापोसी में बाअसुस ने चलाया बालश्रम रोकथाम अभियान

डांगोवापोसी रेल क्षेत्र में मंगलवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड अध्यक्ष शिशिर सिकू की अध्यक्षता में बाल अधिकार सुरक्षा समिति के द्वारा बाल श्रम रोक को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:49 PM (IST)
डांगोवापोसी में बाअसुस ने चलाया बालश्रम रोकथाम अभियान
डांगोवापोसी में बाअसुस ने चलाया बालश्रम रोकथाम अभियान

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : डांगोवापोसी रेल क्षेत्र में मंगलवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड अध्यक्ष शिशिर सिकू की अध्यक्षता में बाल अधिकार सुरक्षा समिति के द्वारा बाल श्रम रोक को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान ड्राइवर कॉलोनी, रेलवे मार्केट, रनिग रूम, बाजार मोहल्ला, मुस्लिम बस्ती, अम्बेडकर कॉलोनी, जगन्नाथ मंदिर, हॉस्पिटल परिसर आसपास क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान डांगोवापोसी के दुकानदारों के दुकान पर बालश्रम रोक के लिए समिति द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश से संबंधित पत्र चिपकाए गए और बालश्रम नहीं कराने व बालश्रम का कभी भी समर्थन नहीं करने संबंधित शपथ पत्र भी लिया गया। मौके पर सलाहकार मंजीत कोड़ा ने कहा कि बालश्रम समाज को अंधेरे में ले जाएगा। समाज में बाल अत्याचार होता है तो आत्मा रोती है। हर अच्छे काम की समाज में शुरुआत में आलोचना होती है, पर हमें निडर और सहनशील बनकर बाल हित में काम करना है। चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर घनश्याम मिश्रा ने कहा बाल हनन व बालश्रम को रोकने की यह पहल बाल अधिकार सुरक्षा समिति की काफी सराहनीय कार्य है। बचपन को सुरक्षित शिक्षा देना सामाजिक जिम्मेदारी बने। बैठक में सलाहकार कमल किशोर केसरी व आशा देवी ने कहा बालश्रम, बाल विवाह रोक तथा बाल हिसा को रोकने का यह संदेश समिति के माध्यम से गांव और टोला में भी जाएगी। इस अभियान में समिति के सचिव घनश्याम पिगुवा, मनोज तीरिया, आशा देवी, रंजन गोप, मंजीत कोड़ा, महेंद्र प्रधान, अम्बाई केराई, कमल किशोर केसरी, कार्डिनेटर रवींद्र राठौर, तुलाराम बाग, रायमुनी सिकु, सवित्री सिकू, सुजाता प्रधान, पूनम पुरती, निकहत परवीन सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी