कार से टकराई बाइक, बाल-बाल बचे कॉमर्स इंटर कॉलेज के दो प्रोफेसर

मंझारी प्रखंड अंतर्गत थई मंदिर से पूजा कर चाईबासा लौट रहे ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज के इंटर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर करण टुडू व प्रोफेसर मुरारी लाल वैद्य सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 08:45 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:37 AM (IST)
कार से टकराई बाइक, बाल-बाल बचे कॉमर्स इंटर कॉलेज के दो प्रोफेसर
कार से टकराई बाइक, बाल-बाल बचे कॉमर्स इंटर कॉलेज के दो प्रोफेसर

जागरण संवाददाता, चाईबासा : मंझारी प्रखंड अंतर्गत थई मंदिर से पूजा कर चाईबासा लौट रहे ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज के इंटर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर करण टुडू व प्रोफेसर मुरारी लाल वैद्य सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। वहीं हादसे में दो युवकों को चोट आई है। उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर करण, प्रोफेसर मुरारी अपने मित्र की कार से सुबह नौ बजे चाईबासा से थई गांव में स्थित मंदिर में पूजा करने गए थे। कार उनका सहयोगी वरुण यादव चला रहा था। पूजा कर लौटते समय प्रो. करण कार की अगली सीट पर बैठे थे। प्रो. मुरारी पीछे बैठे थे। तांतनगर में चिटिमिटी गांव के पास अचानक तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे कार के दोनों एयर बैग खुल गए। इस वजह से प्रो. टुडू व प्रो. मुरारी बाल-बाल बच गए। कार चला रहे वरुण को हल्की चोट आई है। वहीं टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उछलकर सड़क पर आ गिरे। इससे दोनों चोटिल हो गए। दोनों जख्मी युवक भरभरिया के बड़कीमारा गांव के रहने वाले हैं। दोनों ने अपना नाम पूर्णचंद्र पान व गोपाल महापात्रा बताया। सदर अस्पताल में इलाजरत युवकों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह हीरो मोटर्स की नई बाइक खरीदकर वे लोग अपने घर भरभरिया लौट रहे थे। तांतनगर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार व मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।

chat bot
आपका साथी