पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे सात हाइवा किए जब्त

चक्रधरपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर बालू और गिट्टी लदे सात हाइवा को जब्त कर थाने में रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 11:07 PM (IST)
पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे सात हाइवा किए जब्त
पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे सात हाइवा किए जब्त

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर बालू और गिट्टी लदे सात हाइवा को जब्त कर थाने में रखा है। जानकारी के अनुसार इन दिनों चक्रधरपुर में गैर कानूनी तरीके से हाइवा में बालू और गिट्टी की ढुलाई हो रही है। इसकी शिकायत पश्चिम सिंहभूम के एसपी इंद्रजीत महथा को मिली थी। एसपी के आदेश पर चक्रधरपुर पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर सात हाइवा को जब्त किया है। हाइवा में अवैध रूप से बालू कहां से लाई जा रही थी और बालू को कहां ले जाना था, इसकी जानकारी विस्तृत रूप से नहीं मिल पाई है। इस संबध में चक्रधरपुर के डीएसपी आनंद मोहन सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। बुधवार को इस मामले की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पुलिस की मिलीभगत से चल रहा बालू का अवैध धंधा

सरकार ने जब से बालू के उठाव पर रोक लगा दी है, उसके बाद से ही अवैध बालू कारोबारियों का कारोबार दिन दुनी रात चौगुनी रफ्तार से फल फूल रहा है। चक्रधरपुर में बालू की कीमत 15 हजार प्रति हाइवा से बढ़ कर 35 हजार रुपये तक हो गया है। अवैध बालू कारोबारियों के अनुसार बालू का रेट बढ़ने का प्रमुख कारण थाना से सेटिग के एवज में दी जाने वाली राशि है। कुजू नदी से अवैध बालू उठा कर चक्रधरपुर तक लाने में अवैध बालू कारोबारियों को राजनगर थाना, चाईबासा थाना, चक्रधरपुर थाना को अवैध बालू के उठाव में मोटी रकम देनी पड़ती है। कुजू नदी तट से रात के अंधेरे में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी है।

chat bot
आपका साथी