सोनुवा और गुदड़ी क्षेत्र के 60 प्रवासी श्रमिक विभिन्न राज्यों से पैदल लौटे घर

ग्रामीणों की मांग पर कई गांव में श्रमिकों को एहतियात के तौर पर स्कूल व अन्य भवनों में किया गया स्टेट क्वारंटाइन स्वास्थ्य जांचकर सबको किया होम क्वारंटाइन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 08:26 PM (IST)
सोनुवा और गुदड़ी क्षेत्र के 60 प्रवासी श्रमिक विभिन्न राज्यों से पैदल लौटे घर
सोनुवा और गुदड़ी क्षेत्र के 60 प्रवासी श्रमिक विभिन्न राज्यों से पैदल लौटे घर

संवाद सूत्र, सोनुवा : लॉकडाउन

के दौर में दूसरे राज्यों से प्रवासी श्रमिकों के घर लौटने का दौरे जारी है। कई राज्यों से अब प्रवासी श्रमिक पैदल ही घर लौटने लगे हैं। बुधवार को सोनुवा और गुदड़ी प्रखंड क्षेत्र के 60 मजदूर सोनुवा पहुंचे। ये सभी श्रमिक झारखंड के अलावा ओडिशा, महाराष्ट्र, विशाखापटनम समेत अन्य जगहों से कई दिन पैदल चलकर यहां सोनुवा पहुंचे। इनमें से कई श्रमिक जागरूकता का परिचय देते हुए

स्वयं अस्पताल पहुंचे। जबकि कई लोग सीधे अपने गांव घर पहुंच गए। लेकिन गांव पहुंचे इन प्रवासी श्रमिकों को ग्रामीणों ने अस्पताल भेज दिया। सोनुवा अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर डॉ. पराव माझी के मुताबिक सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें सबका स्वास्थ्य सामान्य पाए जाने पर होम क्वारंटाइन का निर्देश देकर भेजा गया। इधर कई गांवों में ग्रामीणों ने अपने गांव पहुंचे इन प्रवासी श्रमिकों को एहतियात के तौर पर गांव के स्कूल या अन्य सामुदायिक भवनों में क्वारंटाइन किया। गोलमुंडा पंचायत के मदांग

जाहिर और बनजीरा पहुंचे पांच श्रमिकों को ग्रामीणों की सलाह पर मुखिया सुज्ञानी कोड़ाह द्वारा प्रशासन से बात करते हुए मदांग जाहिर स्कूल में क्वारंटाइन में रखा गया।

chat bot
आपका साथी