अटल पार्क का सौंदर्यीकरण शुरू

बाटम 22.90 लाख होगा जीर्णोद्धार कार्य लंबे समय से उठ रही थी पार्क सौंदर्यीकरण की मांग फोट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:39 PM (IST)
अटल पार्क का सौंदर्यीकरण शुरू
अटल पार्क का सौंदर्यीकरण शुरू

बाटम

22.90 लाख होगा जीर्णोद्धार कार्य

लंबे समय से उठ रही थी पार्क सौंदर्यीकरण की मांग फोटो-1, 2

जासं ,सिमडेगा: जिला मुख्यालय स्थित अटल पार्क में आखिरकर सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। 22.90 लाख की लागत से पार्क में ट्वाय ट्रेन,पाथवे जीर्णोद्धार, पौधारोपण व अन्य कार्य किए जाएंगे।पार्क की देखरेख के लिए केयर टेकर नियुक्त कर जिम्मेवारीजाएगी। इधर मौके पर बुधवार को नगर परिषद की अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहु, कार्यपालक अभियंता देवकुमार राम एवं वार्ड पार्षद राकेश लकड़ा ने विस्तार से कार्ययोजनाओं के बारे में

जानकारी दी। अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में 22.90 लाख की लागत से पार्क सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिससे कि पार्क को व्यवस्थित रूप में लाया जा सके। बाद में और विस्तृत प्लान कर पार्क को और सुंदर बनाया जाएगा।

वहीं कार्यपालक पदाधिकारी देवकुमार राम ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा कार्य को

अधूरा छोड़ दिया गया है।अभी अवशेष कार्य को कराया जा रहा है। इसके तहत टूटे हुए पेवर ब्लाक,जिम की सामग्री को ठीक कराने का कार्य किया जा रहा है।प्रकाश

व पानी की व्यवस्था को सु²ढ़ किया जा रहा है। वहीं नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा कि अटल पार्क में फिर से कार्य शुरू कराया गया है। पार्क

में भविष्य में और बेहतर कार्य किए जाएंगे । जहां मीटिग, रेस्टोरेंट,पूल आदि का

भी निर्माण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि भविष्य में पार्क में भारत रत्न अटल

बिहारी बाजपेयी की मूर्ति भी लगाई जा सकती है।इसके लिए सांसद से आग्रह भी

किया गया है। 94.52 लाख में शुरू हुआ था कार्य

सिमडेगा:शहरी क्षेत्र में बन रहे उक्त पार्क की प्राक्कलन 94.52 लाख रुपये थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्क निर्माण का कार्य अग्रवाल गार्डन एंड ग्लोरी को दी गई थी।

chat bot
आपका साथी