कोविड से निपटने के लिए प्रखंडों में भी तैयारी

लीड----------- कोविड केयर सेंटर बनाने को लेकर भवनों की हो रही है पहचान फोटो-1 जासंसिम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:04 PM (IST)
कोविड से निपटने के लिए प्रखंडों में भी तैयारी
कोविड से निपटने के लिए प्रखंडों में भी तैयारी

लीड-----------

कोविड केयर सेंटर बनाने को लेकर भवनों की हो रही है पहचान

फोटो-1

जासं,सिमडेगा : जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रखंड स्तर पर भी कोविड केयर सेंटर निर्माण की कवायदें तेजी के साथ शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए सरकारी भवन चिन्हित किए जा रहे हैं। फिलहाल महिला कॉलेज सिमडेगा में कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है। आगामी समय में संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां शुरू की जा चुकी है। कोलेबिरा मे 30 बेडे का आईसीयू की सुविधा एवं ठेठईटांगर प्रखंड में 40 बेडे की आक्सीजन युक्त आईसीयू कक्ष की सुविधा बहाल की दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं । उपायुक्त सुशांत गौरव के द्वारा महिला कालेज में कोविड केयर सेंटर के साथ-साथ निजी अस्पताल शांति भवन मेडिकल सेंटर की आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा एवं निरीक्षण किया जा रहा है। आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्था सहित मूलभूत सुविधाओं की जानकारी सेन्टर में इलाजरत मरीज से ली जा रही है।प्रखंड स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के द्वारा लगातार मास्क चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। साथ हीं प्रखण्ड स्तर पर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं आम-जनों को संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम की दिशा में सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जारी आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। उपायुक्त हर दिन सदर अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन कार्यालय से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के कार्यों की समीक्षा करते हु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी