उत्क्रमित वेतनमान के लिए शिक्षकों ने लगाया काला बिल्ला

जासंसिमडेगाउत्क्रमित वेतनमान की मांग को जिले भर के शिक्षकगण अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक ने काला बिल्ला लगाकर काम किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:20 AM (IST)
उत्क्रमित वेतनमान के लिए शिक्षकों ने लगाया काला बिल्ला
उत्क्रमित वेतनमान के लिए शिक्षकों ने लगाया काला बिल्ला

जासं,सिमडेगा:उत्क्रमित वेतनमान की मांग को जिले भर के शिक्षकगण अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के आह्वान पर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बाबत जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं, सभी 16 अक्टूबर को भी काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बानो प्रखंड के उत्क्रमित वेतनमान प्राप्ति के लिए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बानो इकाई दिनांक 15 को 2019 को काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य का संकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। सर्व प्रथम बानो बिरसा चौक में सभी सदस्य एकत्रित होकर काला बिल्ला लगा कर अपने-अपने विद्यालय गए। 17 अक्टूबर 20 19 को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। 23 अक्टूबर 2019 को एक दिन का उपवास सह बाल मुंडन का पकार्यक्रम रांची में निर्धारित है।मौके पर किशोर सिंह ,ओम प्रकाश साहू ,रामकुमार, पुरुषोत्तम शुक्ला , जगतमनी वैद्य, दिनेश बड़ाईक, किशोर प्रसाद ,घनश्याम महतो, प्रेम प्रकाश टोप्पो ,शिवसागर यादव, तेजेंद्र साहु ,गजेंद्र प्रसाद, जगन्नाथ भगत, केदारनाथ सिंह,मनोज कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे। बांसजोर प्रखंड में प्रखंड सचिव केशव पाठक के नेतृत्व में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया।

chat bot
आपका साथी