कुरडेग के फांक में डायरिया का प्रकोप, दो की मौत

कुरडेग (सिमडेगा) : प्रखंड के बड़कीबिऊरा पंचायत के फांक में डायरिया का प्रकोप फैला ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:21 PM (IST)
कुरडेग के फांक में डायरिया का प्रकोप, दो की मौत
कुरडेग के फांक में डायरिया का प्रकोप, दो की मौत

कुरडेग (सिमडेगा) : प्रखंड के बड़कीबिऊरा पंचायत के फांक में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है, जहां एक वृद्धा नेहारी देवी की मौत रविवार की रात हो गई। इधर डुमरडीह के गोहमाला केंदुटोली में भी एक महिला सानू देवी की मौत डायरिया से हो गई है। वह फांक आई थी और बीमार होकर अपने गांव लौट गई जहां उसकी मौत हो गई। इधर फांक गांव के नौ लोग बीमार हैं जिनमें सात गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें बृजनाथ नायक, दुलमनी देवी, सूरजमती देवी, बुधियारी देवी, उर्मिला देवी एवं वनिता देवी तथा मालती कुमारी शामिल हैं।

मृत नेहारी देवी के परिजन रूक्मणि देवी ने बताया कि नेहारी देवी (75) को शनिवार सुबह से ही उल्टी-दस्त हो रहा था, साधारण दस्त समझकर अस्पताल नहीं ले गए। पर बिगड़ती स्थिति को देख रात को कुरडेग अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को सामान्य होता देख रविवार सुबह 6:30 बजे छुट्टी दे दी गई। जबकि वृद्धा की आंखें खुल नहीं रही थी व मुंह भी मुश्किल से खुलता था। वह इसी हालत में घर लाई गई जहां लगातार गिरते स्वास्थ्य के कारण सोमवार सुबह ढाई बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि शायद अस्पताल से छुट्टी नहीं मिला होता तो जान बच सकती थी। पंचायत समिति सदस्य अबर साय ने बताया कि गांव में डायरिया का प्रकोप 14 सितंबर से ही शुरू हुआ पर साधारण दस्त समझकर ध्यान नहीं दिया गया। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांव पहुंची गई है। कुरडेग सीएचसी के डॉ प्रशान्त कुमार बारीक ने बताया कि 16 सितंबर को दस्त से बचाव के लिए 64 लोगों को दवाइयां दी गई वहीं 17 सितम्बर को 120 लोगों को दवाइयां दी गई है। डायरिया की शिकायत पर सोमवार को सिविल सर्जन डॉ.प्रमोद कुमार, डीएस डॉ. श्याम सुंदर पासवान, डॉ अध्ययन शरण, कुन्दन कुमार, विमल केशरी, निलिमा टोपनो व मणिपाल विवि की टीम ने प्रभावित गांव पहुंच कर मृतक के परिजन एवं अन्य लोगों से हाल-चाल लिया।

chat bot
आपका साथी