देशी कट्टा व कारतूस के साथ दो धराए

सिमडेगा : जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में गत माह हुए मुंशी हत्याकांड मामले से जुड़े दो अप्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 10:35 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 10:35 PM (IST)
देशी कट्टा व कारतूस के साथ दो धराए
देशी कट्टा व कारतूस के साथ दो धराए

सिमडेगा : जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में गत माह हुए मुंशी हत्याकांड मामले से जुड़े दो अप्राथमिक अभियुक्त नीतीश गोप एवं नीरज गोप को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक देशी कट्टा, 7 कारतूस एवं 3 मोबाइल बरामद हुआ है।

एसपी संजीव कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर अपराधियों के गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि घटना के दौरान फायर करने वाला अपराधी नीतीश ही था। दोनों आरोपियों को लसिया ¨टबर मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नीतीश एवं नीरज दोनों लसिया क्षेत्र में घूम रहे हैं। इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। वहीं प्राप्त सूचना के अधार पर टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त किए गए मोबाइल भी बरामद किया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी में बानो सर्किल के इंस्पेक्टर आलोक ¨सह एवं कोलेबिरा थाना प्रभारी लक्ष्मण राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विदित हो कि गिरफ्तार नीतीश के ऊपर पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी आपस में भाई है। उनका घर गुमला जिला के बसिया थाना के ससिया में है।

chat bot
आपका साथी