ऑडियो-वीडियो से बताया ट्रैफिक रूल का महत्व

जिला जनसंपर्क कार्यालय सिमडेगा द्वारा एलईडी वाहन के माध्यम से ऑडिय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:12 AM (IST)
ऑडियो-वीडियो से बताया ट्रैफिक रूल का महत्व
ऑडियो-वीडियो से बताया ट्रैफिक रूल का महत्व

जागरण संवाददाता, सिमडेगा: जिला जनसंपर्क कार्यालय सिमडेगा द्वारा एलईडी वाहन के माध्यम से ऑडियो व वीडियो क्लिप दिखाकर लगातार आम लोगों को विविधि विषयों पर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को एलईडी वाहन के माध्यम से पाकरटांड़ प्रखंड अंतर्गत सिकरियाटांड़ बाजार में सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो व ऑडियो क्लिप का प्रदर्शित कर ग्रामीणों को यातायात के नियमों के अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया गया। ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराया गया। हेलमेट पहनने के फायदे की जानकारी देते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने के प्रति सजग किया गया। लोगों को बताया गया कि नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए। गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल फोन अथवा दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल के कारण घ्यान हटने से सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए वाहन चलाते समय उक्त उपकरणों का उपयोग नहीं करना चाहिए। इस दौरान वीडियो दिखाकर महिलाओं, खासकर गर्भवती महिलाओं को जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। कुपोषण से बचाव के लिए पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही मिशन इंद्रधनुष अभियान की विस्तार से जानकारी दी गई। वीडियों के माध्यम से ग्रामीणों को बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष का उद्दे्श्य उन बच्चों का वर्ष 2020 तक टीकाकरण करना है, जिन्हें डिफ्थेरिया, बलगम, टिटनस, पोलियो, तपेदिक, खसरा तथा हेपिटाइटिस-बी को रोकने के टीके नहीं लगे हैं या उन्हें आंशिक रूप से टीके लगाए गये है।

chat bot
आपका साथी