शिक्षक स्मिथ ने जिले का नाम किया रोशन

बानो : प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में साक्षरता दिवस सह अभिभावक सम्मान समारोह का आय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 09:12 PM (IST)
शिक्षक स्मिथ ने जिले का नाम किया रोशन
शिक्षक स्मिथ ने जिले का नाम किया रोशन

बानो : प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में साक्षरता दिवस सह अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व शिक्षिका प्रीतिवंती सुरीन व विशिष्ट अतिथि के रुप मे स्मिथ कुमार सोनी व डॉ. प्रहलाद मिश्र उपस्थित हुए। कार्यक्रम में राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले बानो मध्य विधालय के प्रचार्य शिक्षक स्मिथ कुमार सोनी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रीतिवंती लुगुन ने शॉल ओढ़ाकर व शिक्षक नवीन कुमार व संजय किड़ो ने बुके देकर व माला पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चो नें विद्यालय के अभिभावकों ,माता-पिता को पद प्रक्षालन कर व माथे में तिलक लगाकर सम्मान दिया गया। इसके उपरांत बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरूआत वर्ग दस की छात्राओं ने स्वागत गान व मंगलाचरण प्रस्तुत किया। छात्रों ने डायन प्रथा, स्वच्छता व साक्षरता सबंधी नाटक का मंचन कर लोगो को जागरूक किया। कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले गीता कुमारी, नीलम कुमारी,चंद्रिका कुमारी,मीना कुमारी व लखमनी कुमारी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि स्मिथ कुमार सोनी ने बानो प्रखंड व सिमडेगा जिला का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है। डॉ. प्रहलाद मिश्र ने कहा कि शिक्षक हमेशा मार्गदर्शक व पथप्रर्दशक होते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका विराजी डांग,नवीन कुमार,सविता कुमारी,संजय किड़ो, जिनित मड़की, विनिता डांग, डोना भ्रदो,भोलु ठाकुर, शीतल होरो के अलावा सभी शिक्षको व बच्चो नें अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी