सामाजिक कार्यो को बढ़ावा देगा केसरवानी समाज

सिमडेगा:सदर प्रखंड के तामड़ा में शनिवार को केसरवानी समाज की बैठक संपन्न हुई ।इस दौरान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 09:33 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 09:33 PM (IST)
सामाजिक कार्यो को बढ़ावा देगा केसरवानी समाज
सामाजिक कार्यो को बढ़ावा देगा केसरवानी समाज

सिमडेगा:सदर प्रखंड के तामड़ा में शनिवार को केसरवानी समाज की बैठक संपन्न हुई ।इस दौरान बैठक में विशेष रूप से समाज को आगे बढ़ाने तथा समाज के कार्यों को सामाजिक सेवा के रूप में लोगों तक फैलाने तथा समाज के उत्थान के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में भाग ले रहे सभी लोगों ने समाज हित में कल्याणकारी कार्य करने का निर्णय लिया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि झारखंड प्रदेश केसरवानी वैश्य समाज द्वारा प्रदेशस्तरीय विशाल महासम्मेलन का आयोजन 25 नवंबर रविवार को 10 बजे से शहीद मैदान ध्रुवा विधानसभा के पास रांची में किया जा रहा है। जिसमें जिला के समस्त केसरवानी समाज के लोग काफी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करें। साथ इसके लिए सभी को गांवों को दौरा कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य प्रारंभ किये जाने की जानकारी देते हुए सभी से सहयोग की अपील की गई। साथ ही बताया कि सम्मेलन समाजिक एकता व खामियों को दूर कर संगठन को मजबूत करने में सार्थक सिद्धा होगा।बैठक में मुरारी प्रसाद ,संदीप केसरी, विकाश केसरी ,विवेक केसरी,अमित केसरी के अलावा बृजमोहन केसरी, बनवारी केसरी, नंदलाल केसरी,कैलाश केसरी ,दीपक केसरी ,अशोक केसरी, अमृत केसरी, रामकिशुन केसरी, बिहारी केसरी, विजय केसरी ,पंकज केसरी और काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी