शत प्रतिशत लगान की वसूली करें सुनिश्चित : उपायुक्त

उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:48 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:48 PM (IST)
शत प्रतिशत लगान की वसूली करें सुनिश्चित : उपायुक्त
शत प्रतिशत लगान की वसूली करें सुनिश्चित : उपायुक्त

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला स्तरीय रोड मैप प्लान का पीपीटी के माध्यम से विस्तृत समीक्षा की गई । डीसी ने सभी बीडीओ को प्रखंडवार मैप के माध्यम से जांच कर लेने की बात कही।राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में राजस्व वसूली, सीमांकन, दाखिल-खारिज, प्रमाण पत्र निर्गत, जमाबंधी, ई- रेवेन्यू सहित राजस्व कार्यों में ओर बेहतर करने का निर्देश दिया। अच्छे कार्य करने वाले अंचल को पुरस्कृत करने की बात कही। लगान वसूली में 36 प्रतिशत से 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। जर्जर भवन को ध्वस्त करने से संबंधित भी आवेदन देने की बात कही। प्रखंडों में बस स्टैंड निर्माण से संबंधित भूमि चिह्नित करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। सभी अंचलाधिकारी इस वित्तीय वर्ष नई ऊर्जा के साथ कार्य करने को कहा ।उपायुक्त ने कहा कि जितने जगहों पर आदिवासी जमीन को हड़पा या कब्जा किया गया है, से संबंधित शिकायत एवं आवेदन प्राप्त होने पर जांच करते हुए मामलों को डिस्पोज करने का निर्देश दिया। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल सुविधा हेतु कार्यपालक अभियता पीएचडी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। 48 घंटों में विधायक प्रतिनिधि के द्वारा विधायक द्वारा अनुशंसित पंचायतवार 5-5 नये चापाकल निर्माण की सूची प्राप्त करते हुए कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इस वर्ष जेएसएलपीएस के बीपीएम से वित्तीय वर्ष के प्लान की समीक्षा कर, अपने सुपरविजन में कार्यों का निर्वहन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बिजली विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रखंडवार खराब ट्रान्सफार्मर की मरम्मती एवं निर्माण की दिशा में सभी बीडीओ को आकलन करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया ।कोरोना पर नियंत्रण के लिए भी सबों से गाईडलाइन का पालन सुनिश्चत

कराने का निर्देश दिया। कोरोना जांच, कोरोना टीककारण, एनीमिया जांच, मास्क चेकिग अभियान सघन रूप से चलाते रहने की बात कही। मनरेगा की समीक्षा के क्रम में अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने का निर्देश दिया। 31 मई तक वर्ष 2019-20 का आवास पूर्ण करने को कहा। वर्ष 2020-21 के आवास का ढलाई पूर्ण करने का निर्देश दिया।धान अधिप्राप्ति योजना के तहत लैम्प्स में रखे किसानों के धान का उठाव मिलर से सम्पर्क करते हुए सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में उपविकास आयुक्त, आईटीडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी