रेलवे बल ने यात्रियों को किया सचेत व जागरूक

बानो रेलवे स्टेशन और ट्रेन नंबर 58660 आरपीएफ पोस्ट बानो के प्रभारी ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:47 PM (IST)
रेलवे बल ने यात्रियों को किया सचेत व जागरूक
रेलवे बल ने यात्रियों को किया सचेत व जागरूक

संसू,बानो(सिमडेगा): बानो रेलवे स्टेशन और ट्रेन नंबर 58660 आरपीएफ पोस्ट बानो के प्रभारी निरीक्षक विजय पांडेय ने पोस्ट पुलिस बल के नेतृत्व में पैसेंजर जागरूकता अभियान चलाया। यात्रियों को ट्रेन सफर के दरम्यान किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री ग्रहण नहीं करने की सलाह दी। अगर कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देता है तो इस संबंध में आरपीएफ, जीआरपी व रेलकर्मी को सूचित करने के लिए निर्देश दिया गया। सभी यात्रियों को बताया गया कि कोई भी यात्री सफर के दौरान ट्रेन के पायदान पर बैठ कर सफर ना करें, इससे हमेशा खतरा बना रहता है। ऐसे लोगों के ऊपर रेलवे एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की जा सकती है। साथ-ही-साथ सभी यात्री को सचेत किया गया कि कभी भी बिना मास्क के ट्रेन में सफर ना करें या रेलवे परिसर में प्रवेश ना करें। इससे जानलेवा बीमारी फैल सकती है। यात्रियों को रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 139 के बारे में बताया गया कि अगर किसी प्रकार की घटना होती है तो इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 139 पर

दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी