दिव्यांग बच्चों में खूब प्रतिभा : डीसी

सिमडेगा झारखंड शिक्षा परियोजना सिमडेगा द्वारा सीडब्लूएसएन बच्चों के लिए जिलास्तरीय खेलकूद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:14 AM (IST)
दिव्यांग बच्चों में खूब प्रतिभा : डीसी
दिव्यांग बच्चों में खूब प्रतिभा : डीसी

सिमडेगा : झारखंड शिक्षा परियोजना, सिमडेगा द्वारा सीडब्लूएसएन बच्चों के लिए जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, सिमडेगा परिसर में किया गया। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल सहित दिव्यांग बच्चों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बालक-बालिकाओं के बीच बैलून रेस, बिस्किट रेस, 50 मीटर दौड़, घड़ा फोड़, गोली चम्मच रेस, बॉल फेकना, गायन, डांस, म्यूजिकल चेयर, पासिग दी बॉल, पेन्टिग जैसे 11 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने सभी दस प्रखण्डों से आए सीडब्लूएसएन(द्विव्यांग) बच्चों को जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सभी को शुभकामनाएं दी, साथ हीं उन्होने कहा कि द्विव्यांग बच्चों में प्रतिभा की अपार संभावनाएं है। उन्हें तरासने तथा सहीं मुकाम पर पहुंचाने के लिए हम सभी को मिलकर इस तरह के विशेष आयोजन इन बच्चों के लिए समय -समय पर करने की बात कही।मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मुक्तिरानी सिंह,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी,विद्यालय के शिक्षक ,शिक्षिकाओं के अलावे सभी प्रखण्डों से दिव्यांग बच्चे उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी