दिव्यांगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लिया निर्णय

सिमडेगा: विकलांग सेवा आश्रम की बैठक शहर के पुराने प्रखंड कार्यालय में पीटर केरकेट्टा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 10:23 PM (IST)
दिव्यांगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लिया निर्णय
दिव्यांगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लिया निर्णय

सिमडेगा: विकलांग सेवा आश्रम की बैठक शहर के पुराने प्रखंड कार्यालय में पीटर केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से संघ के सदस्यों की समस्या तथा उसके निराकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान सभी सदस्यों को स्वरोजगार के जोड़ने का निर्णय लिया गया, इसके लिए सभी उपस्थित सदस्यों को अन्य सदस्यों कारे प्रेरित करने की बात कही। स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण लेकर रोजगार को आगे बढ़ाने की बात कही गई। वहीं सभी सदस्यों को दिव्यांगों के लिए बनाए जाने वाले स्मार्ट कार्ड व पहचान पत्र जरूर बनवाने की बात कही। इसके अलावा बैठक में संघ के कार्यकारिणी सदस्यों से भी निश्चित रूप से भाग लेने की अपील की गई। मौके पर विमला कुमारी, नीलम टेटे, अगाथा सोरेंग, अंजेला, सुरेश पाईक, संदिप कुल्लू, दिव्या कुल्लू, प्रामोद टोप्नो, रोजा लकड़ा, चैतू बड़ाईक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी