महिलाओं को बताया गया वित्तीय साक्षरता का महत्व

कुरडेग: प्रखंड सभागार कक्ष में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 07:35 PM (IST)
महिलाओं को बताया गया वित्तीय साक्षरता का महत्व
महिलाओं को बताया गया वित्तीय साक्षरता का महत्व

कुरडेग: प्रखंड सभागार कक्ष में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। बैंक ऑफ इंडिया सिमडेगा के एलडी एम एस मिश्रा ने साइबर क्राइम के अलावे एटीएम संबंधी विभिन्न जानकारियां दी। वहीं उन्हें ग्राम स्वराज अभियान फेज 2 के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सभी लोगों का खाता खोलना अनिवार्य बताया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आकस्मिक दुर्घटना पर 2 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है। जिसमें प्रीमियम की राशि लाभुक को सलाना 12 रुपये बैंक में जमा करने होंगे।वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत स्वाभाविक मृत्यु होने पर मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये बीमा का लाभ मिलेगा, इस योजना में प्रीमियम की राशि सलाना 330 रूपये बैंक में जमा करना होगा।एलडीएम एस मिश्रा ने सभी लोगों को सभी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ उठाने को कहा । उक्त सभी योजनाओं का खाता खोलने की अवधि 1 जून से 15 अगस्त 2018 तक निर्धारित है। मौके पर आरबीआई के एलडीओ बेर्नार्ड सोरेंग, शाखा प्रबंधक, मुखिया मंजू तिर्की के अलावे महिलाएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी