भारोत्तोलन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे सिमडेगा के राहुल

राहुल ने विश्व भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड सहित पूरे देश का मान बढ़ाया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 27 Oct 2017 12:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Oct 2017 04:28 PM (IST)
भारोत्तोलन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे सिमडेगा के राहुल
भारोत्तोलन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे सिमडेगा के राहुल

कोलेबिरा (सिमडेगा), जेएनएन। दिल्ली सिविल लाइन के शाह ऑडिटोरियम में चल रही विश्व भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2017 में कोलेबिरा, सिमडेगा के राहुल कुमार साहु, ( पिता - राजेन्द्र साहु, माता - शोभा देवी ) ने 26 अक्टूबर को हुए 110 किलो वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर झारखंड सहित पूरे देश का मान बढ़ाया है। 28 अक्टूबर को और दो मुकाबले होने हैं। इनमें में राहुल बेहतर प्रदर्शन करने में सफल होंगे।

राहुल ने फोन पर बताया कि वो आज के युवा वर्ग को संदेश देना चाहता है कि सिर्फ क्रिकेट और बड़े खेलों में ही कैरियर नहीं बन सकता, अगर लगन हो तो किसी भी क्षेत्र में कैरियर बनाया जा सकता है। छोटी जगहों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें तराशने की जरूरत है। 

झारखंड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी