अंतिम चरण में पहुंच गांधी मेला की तैयारी

सिमडेगा : ऐतिहासिक गांधी मेला को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। गांधी मैदान में कई प्रक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 11:04 PM (IST)
अंतिम चरण में पहुंच गांधी मेला की तैयारी
अंतिम चरण में पहुंच गांधी मेला की तैयारी

सिमडेगा : ऐतिहासिक गांधी मेला को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। गांधी मैदान में कई प्रकार के स्टॉल, दुकान लग चुके हैं। इधर झूला, मौत का कुआं समेत छोटे-छोटे बच्चों के लिए खेल-तमाशे की सामग्री लग चुकी हैं। इसे लगाने-संवारने में मेला कर्मी भी जुटे हुए हैं। इधर मेला में खाने-पीने की सामग्री से लेकर सजावटी सामान, खिलौने, कपड़े, बैंग, बर्तन, लोहे के सामान आदि के कई स्टॉल बनाए गए हैं।पूरा मैदान टेंटनुमा पंडाल व दुकान से भर चुका है। इधर गांधी मेला को लेकर लोगों में भी उत्साह बना हुआ है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग तो इस गांधी मेला का साल भर तक बेसब्री से इंतजार करते हैं। खरीददारी के साथ-साथ वे विभिन्न मनोरंजन के साधनों के लुत्फ उठाने के लिए भी यहां पहुंचते हैं।

chat bot
आपका साथी