रक्तदान पखवाड़ा के तहत डीसी ने किया रक्तदान

समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 10:13 PM (IST)
रक्तदान पखवाड़ा के तहत डीसी ने किया रक्तदान
रक्तदान पखवाड़ा के तहत डीसी ने किया रक्तदान

जासं,सिमडेगा:समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा का आयोजन किया गया। डीसी सुशांत गौरव ने स्वयं रक्त दान कर आम-जन से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के साथ- साथ मानव सेवा के रूप में स्वेच्छा से आगे आकर रक्त दान करें । प्रत्येक 3 माह में स्वस्थ व्यक्ति रक्त दान कर सकते हैं। लोगों के प्रयास एवं सहयोग से दान किए गए रक्त से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन दान मिल सकता है। पखवाड़ा के माध्यम से उपायुक्त के साथ-साथ अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कमिर्यों ने रक्तदान किया। प्रतिभागियों को झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया। कुल 24 लोगों ने रक्तदान किया।स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा के तहत 2 अक्टूबर 2020 को ब्लड बैंक सदर अस्पताल सिमडेगा में,3 व 9 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलेबिरा,5अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लचड़ागढ़, 6 एवं 10 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसजोर, 7 एवं 12 अक्टूबर को रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर, 8 अक्टूबर को स्वास्थ्य उपकेन्द्र केरसई, 15 अक्टूबर को ब्लड बैंक सदर अस्पताल सिमडेगा में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। उपायुक्त ने कहा कि उक्त कैम्प में सरकारी कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मी के साथ-साथ आम-जन स्वेच्छा से आगे आकर रक्तदान करते हुए पखवाड़ा को सफल बनाएं।

chat bot
आपका साथी