बोलबा में रथयात्रा के साथ मेला का आयोजन

बोलबा में रथयात्रा के साथ मेला का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 09:11 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 09:11 PM (IST)
बोलबा में रथयात्रा के साथ मेला का आयोजन
बोलबा में रथयात्रा के साथ मेला का आयोजन

बोलबा में रथयात्रा के साथ मेला का आयोजन

संसू,बोलबा(सिमडेगा):प्रखंड के समसेरा गांव में रथयात्रा निकाली गई और मेले का आयोजन किया गया।इस मौके पर समसेरा एवं आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने मिलजुलकर श्रद्धा एवं विधि विधान से पूजा करके भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलराम और बहन सुभद्रा को रथयात्रा से मौसी बाड़ी तक पहुंचाया । रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था । रथयात्रा मेला आयोजन समिति ने सभी आवश्यक व्यवस्था की, सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद भी दिया गया।समसेरा मुखिया सुरजन बड़ाईक एवं मालसाड़ा मुखिया विनोद बड़ाईक ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और ग्रामीणों को शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने का संदेश दिया ।रथयात्रा के मेले में बच्चों एवं महिलाओं ने जमकर खरीदारी की ।कार्यक्रम में शिवशंकर बड़ाईक, परमानंद बड़ाईक, फाल्गुन नायक, कृष्णा बड़ाईक, संजय सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी