जिले का ओडीएफ बनना उपहार स्वरूप: डीसी

सिमडेगा: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के नेतृत्व में सिमडेगा जिला में 100 घंटा में 10000 हजार शौ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST)
जिले का ओडीएफ बनना उपहार स्वरूप: डीसी
जिले का ओडीएफ बनना उपहार स्वरूप: डीसी

सिमडेगा: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के नेतृत्व में सिमडेगा जिला में 100 घंटा में 10000 हजार शौचालय का निर्माण के उपलक्ष्य में मंगलवार को केलाघाघ परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिमडेगा जिला के लिए स्वच्छ भारत मिशन में अहम भूमिका निभाने वाली व राज्य के मुख्यमंत्री से सम्मानित हो चुकी दोरोथिया केरकेट्टा को उपायुक्त ने प्रमाण पत्र देते हुए स्वच्छ भारत मिशन का अम्बेसडर बनाया गया।

बताया गया कि इस अवसर पर जिले में चलाये गए गडढा खोदो अभियान भी मील का पत्थर साबित हुआ, इस अभियान के तहत जिले में 7 दिनों में शौचालय निर्माण हेतु 64000 हजार गड्ढा खोदा गया। शौचालय निर्माण से संबंधित स्वच्छता हेल्पलाइन की भी शुरुआत अतिथियों के द्वारा की गई। इस अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सर्वप्रथम कहा कि मुझे आप लोगों से उपहार के रूप में खुले में शौच से मुक्त सिमडेगा जिला चाहिए। सभी ने इसके प्रति संकल्प जाहिर किया। उन्होंने बताया कि 21 से 24 जनवरी तक 100 घंटा में 10 हजार शौचालय निर्माण अभियान के बारे में बताया कि इस अभियान में अह्म भूमिका महिला समूह, मुखिया, जलसहिया तथा ग्राम संगठन की है। महिलाओं के प्रयास से ही स्वच्छ भारत का का सपना साकार किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कि जो महिला ग्राम संगठन तथा मुखिया सबसे अधिक शौचालय का निर्माण करेंगी। उन मुखिया तथा महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष एवं सचिव को एक-एक स्मार्ट फोन तथा सदस्यों को उपहार देते हुए सम्मानित किया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि अब तक कुल 94 पंचायतों में से 17 पंचायत को हम सबने मिलकर ओडीएफ कर दिया है।जिसमें 8 पंचायतों का ओडीएफ सत्यापन जिला स्तर से किया गया है।अब बचे हुए 77 पंचायतों में 10 हजार शौचालय का निर्माण चार दिवसीय अभियान चलाकर करना है। जिसके लिए प्रत्येक पंचायत से औसतन 133 शौचालय का निर्माण इन चार दिनों में किया जाना है। सिमडेगा जिला में बेसलाईन सर्वे के अनुसार कुल 97891 शौचालय का निर्माण किया जाना है, जिसमें से कुल 54366 शौचालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है।शेष 42698 लाभूकों का शौचालय निर्माण कार्य किया जाना है।उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान में सबों की भागीदारी सुनिश्चित करनी है।उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी ने कहा कि 100 घंटा में 10 हजार शौचालय का निर्माण सभी की सहभागिता से प्राप्त होगी । इधर कार्यशाला में लगभग 1500 लोगों की उपस्थिति रही। मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी