तेलंगा खड़िया ने सामंती प्रथा के विरोध में लड़ी थी लड़ाई: बेंजामिन लकड़ा

संवादसूत्र सिमडेगा जिले के सुदुरवर्ती प्रखंड बोलबा में गुरुवार को वीर शहीद तेलंगा खड़िया चौक का शिलान्यास किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 09:09 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 06:16 AM (IST)
तेलंगा खड़िया ने सामंती प्रथा के विरोध में लड़ी थी लड़ाई: बेंजामिन लकड़ा
तेलंगा खड़िया ने सामंती प्रथा के विरोध में लड़ी थी लड़ाई: बेंजामिन लकड़ा

संवादसूत्र, सिमडेगा: जिले के सुदुरवर्ती प्रखंड बोलबा में गुरुवार को वीर शहीद तेलंगा खड़िया चौक का शिलान्यास किया गया। इस दौरान खड़िया पाहन पुजार द्वारा खड़िया रिति-रीवाज से बोलबा से समसेरा जाने वाली सड़क के मोड़ का नाम वीर शहीद तेलंगा खड़िया के नाम पर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित बेन्जामिन लकड़ा, रावेल लकड़ा के अलावा तेलंगा खड़िया मूर्ति स्थापना समिति पदाधिकारी और महाडोकलो के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पूजन एवं शिलान्यास किया गया। शिलान्यास समिति के अध्य़क्ष मतियस कुल्लू ने पदाधिकारियों का परिचय आमजन को कराया। इसके उपरांत प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष बेन्जामिन लकड़ा ने तेलंगा खड़िया के जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि तेलंगा खड़िया ने अंग्रेजों से सामंती प्रथा के विरोध में लड़ाई लड़ी, जिसके फलस्वरुप छल से सामंतों ने उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। वहीं, रावेल लकड़ा ने कहा कि आज जिस स्थान पर तेलंगा खड़िया के चौक के लिए शिलान्यास किया जा रहा है, यह चुनाव जीतने के बाद से ही कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी के मन-मस्तिष्क में बात थी कि यहां वीर शहीद तेलंगा खड़िया चौक स्थापित करना है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज चौक का शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अफसोस है कि विधायक आकस्मिक कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए। उन्होंने बताया कि बोलबा प्रखंड के खड़िया समाज का भी सपना था कि तेलंगा खड़िया चौक का स्थापना हो जो आज पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि आज शिलान्यास किया जा रहा है,और इसी में को इसका उद्घाटन विधायक नमन विस कोनगाड़ी के हाथों किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मो.समी आलम, खड़िया महाडोक्लो के सलाहकार प्रोफेसर फ्रांसिस कुल्लू, कुलकांत केरकेट्टा, अल्फोंस डुंगडुंग, तेलंगाना मूर्ति स्थापना समिति के उपाध्यक्ष दोमनिक सोरेंग, संदीप डुंगडुंग, दयाल केरकेट्टा, नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, अनूप लकड़ा, असफाक आलम, राबर्ट सोरेंग, प्रखण्ड अध्यक्ष ललन सिंह,रामलगन प्रसाद, ममता केरकेट्टा, विमला जायसवाल, रोश प्रतिमा सोरेंग, सुनिल खड़िया, श्यामलाल प्रसाद, स्टेला तिर्की के अलावा प्रखण्ड के खड़िया समाज के लोग, प्रखण्ड के सभी अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी