मदर टेरेसा की मनाई गई 108 वीं जयंती

बानो (सिमडेगा):मदर टेरेसा एएनएम ट्रे¨नग स्कूल, बानो में संत मदर टेरेसा की 108 वीं जयंती मनाइ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 10:45 PM (IST)
मदर टेरेसा की मनाई गई 108 वीं जयंती
मदर टेरेसा की मनाई गई 108 वीं जयंती

बानो (सिमडेगा):मदर टेरेसा एएनएम ट्रे¨नग स्कूल, बानो में संत मदर टेरेसा की 108 वीं जयंती मनाई गई। स्कूल के निदेशक डॉ. प्रहलाद मिश्रा एवं प्राचार्या अलबिना बारला ने मदर टेरेसा की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। छात्राओं ने स्वागत गान गाकर सबों का स्वागत किया। मटिलदा तिर्की ने मदर टेरेसा पर गाना गाया। छात्रा कुसुम एक्का ने मदर टेरेसा की जीवनी पर प्रकाश डाला। एएनएम छात्राओं ने सामूहिक नृत्य कर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया। निदेशक डॉ. प्रहलाद मिश्रा ने संत मदर टेरेसा के जीवन से शिक्षा लेने कहा, उन्होने कहा कि सिर्फ नर्स बनकर मदर टेरेसा असहायों, मरी•ाों दीन - दुखियों की सेवा कर पूरे विश्व की ममतामयी करुणामयी मां बनी। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या अलबिना बारला ने किया। मंच संचालन रविकांत मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में विभा मिश्रा, ट्यूटर प्रभा सुरीन, रोजलीन भेंगरा, अर्चना एक्का, अलबिना तोपनो, लीलावती साहु, नूतन कुमारी, कल्याण मिश्र, ब्रजभूषण कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी