भारतीय शिल्प व्यापार मेला 31 से

सिमडेगाशहर के गांधी मैदान में गुजराती समाज हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम डेवलपमेंट संस्था

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 06:43 AM (IST)
भारतीय शिल्प व्यापार मेला 31 से
भारतीय शिल्प व्यापार मेला 31 से

सिमडेगा:शहर के गांधी मैदान में गुजराती समाज हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम डेवलपमेंट संस्थान रांची के तत्वावधान में भारतीय शिल्प व्यापार मेला का आयोजन 31 मार्च से किया जाएगा। मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ जगबंधु महथा एवं नप के कार्यपालक पदाधिकारी देवकुमार राम के द्वारा संध्यर 5 बजे से किया जाएगा। मेला के आयोजक एवं संयोजक अजीत भकोड़िया एवं संजीव तिवारी ने बताया कि यह 15 दिवसीय मेला 12 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के 75 कुशल शिल्पकार अपने शिल्पकार का प्रदर्शन व विक्रय करेंगे। मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए जपिग जापान, मिक्की माउस, मोटरबोट इत्यादि की भी व्यवस्था की गई है। मेला की सांस्कृतिक आयोजन समिति की अध्यक्ष सुनीता कुल्लू एवं संयोजक विद्या बड़ाईक ने बताया कि प्रतिदिनसंध्या में 5 से 8 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी।

मौके पर रोहित साव, राजेन्द्र कुमार सिंह, सनी प्रताप सिंह, वसीम अहमद, संदीप कुमार, मिनी टोप्पो, रमन दुबे, कुलदीप कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी