कोरोना से बचाव के लिए बांटें मास्क व ग्लव्स : डीसी

उपायुक्त सुशांत गौरव ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी इकाई सिमडेगा के सदस्यो।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:17 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए बांटें मास्क व ग्लव्स : डीसी
कोरोना से बचाव के लिए बांटें मास्क व ग्लव्स : डीसी

जासं,सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी इकाई सिमडेगा के सदस्यों के साथ बैठक की। उपस्थित सदस्यों ने बताया कि राज्यपाल सचिवालय झारखंड रांची से कोरोना महामारी से बचाव के लिए राहत सामग्री यथा- मास्क, हैंड ग्लव्स एवं फेस शील्ड प्राप्त हुआ है। साथ ही 20 हजार रुपये की अनुदान राशि भी प्राप्त हुई है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम से संबंधित कार्य के लिए राज्यपाल द्वारा सिमडेगा जिला को प्राप्त मास्क, हैंड ग्लव्स एवं फेस शील्ड का वितरण सभी प्रखंडों में सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उपायुक्त ने कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के उपायों का आम-जनों के बीच प्रचार-प्रसार करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने की दिशा में भी कार्य करने की बात कही। बैठक में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी इकाई सिमडेगा के सचिव मोहन सिंह के अलावे सदस्यगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी