सरकार व जनता के बीच की कड़ी होगी मजबूत : सचिव

जासंसिमडेगा कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग के सचिव अबु बक्कर सिद्दीख पी. ने सेवई पंचायत में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:10 PM (IST)
सरकार व जनता के बीच की कड़ी होगी मजबूत : सचिव
सरकार व जनता के बीच की कड़ी होगी मजबूत : सचिव

जासं,सिमडेगा : कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग के सचिव अबु बक्कर सिद्दीख पी. ने सेवई पंचायत में आपके अधिकार,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सचिव ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है उन्हें जनता के बीच आकर

उनकी बातों को सुनने का मौका मिला है।उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासनिक महकमा आपके द्वार पर है। आप अपने अधिकार को जानें।सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है परंतु, जानकारी के अभाव में लोग लाभ से वंचित हो जाते हैं। कई बार बिचौलियां बीच में आ जातें है, जिससे आमजन एवं सरकार के बीच में एक दीवार आ जाती है।यह कार्यक्रम जनता व सरकार के बीच की दूरी को कम करेगी।उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत वैसे सभी किसान का कर्ज माफ किया जाएगा,जिन्होंने 50 हजार तक का लोन ले रखा है या बकाया राशि 50 हजार रुपये तक है। सिचाई सुविधा के बारे में कहा कि 90 प्रतिशत अनुदान पर ड्रीप इरिगेशन या स्प्रींकलर सिचाई की योजना दी जाती है। पशुपालन की योजना के संबंध में कहा कि दो गाय, पांच बकरी, पांच सूकर वितरण योजना चलाया जा रहा है, साथ हीं बत्तख पालन, मुर्गी पालन योजना का भी लाभ दिया जा रहा है। 50, 80 एवं 90 प्रतिशत अनुदान पर सरकार के द्वारा पशुपालन की योजना का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है। साथ हीं मनरेगा के द्वारा पशु शेड योजना भी साथ में दिया जाएगा।सचिव ने कहा, हम सभी जनता द्वारा दिए गए टैक्स के पैसे ही तनख्वाह पाते हैं।ऐसे में जनता को भी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य के बारे में जानने व पूछने का पूरा हक है।

-------------------

लाभुकों के बीच डेमो चेक वितरित

सिमडेगा:सचिव ने विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का एक- एक कर निरीक्षण किया।कार्यक्रम में सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र,जाब कार्ड ,दिव्यांग पेंशन, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत 12 लाभुकों के बीच एक लाख 20 हजार रुपये की राशि का डेमोचेक वितरित किया। दो गर्भवती महिलाओं का गोदभराई की गई। बच्चे का मुंहजूठी भी कराया गया। विद्यालय के छात्रों के बीच पंख जूनियर पुस्तक का वितरण किया गया। असंगठित मजदूर के बीच ई- श्रम कार्ड का वितरण किया गया। ग्रीन कार्ड एवं वस्त्र का वितरण किया गया। कंबल का भी वितरण किया गया। दो असुरक्षित परिवार को भीआरएफ राशि कुल दो लाख रूपये का डेमोचेक वितरण किया गया। कोविड का टीका लिए ग्रामीण महिला को शाल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया। दिव्यांग जन के बीच ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया।मौके पर उपायुक्त सुशांत गौरव समेत अन्य अधिकारीवर्ग

उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी